नयी दिल्ली : दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर ने अपने रे स्कूटर का आज एक विशेष संस्करण पेश किया जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 48605 रुपये है. यामाहा मोटर इंडिया सेल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राय कुरियन ने कहा, रे प्रेशस एडीशन को पेश करना इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि बाजार ने हमारे स्कूटरों के प्रति कैसी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि इस विशेष संस्करण को पेश करने का उद्देश्य ग्राहकों को रे स्कूटर को एक नए डिजाइन में उपलब्ध कराना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.