मुंबईः मौजूदा संकट से अर्थव्यवस्था के उबर जाने का भरोसा जताते हुए रिलायंस इंडस्टरी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि बुरे दौर से आगे देखने की जरुरत है.
अंबानी ने मंगलवार रात यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ भारत को बुरे दौर से आगे देखना चाहिए.’‘ ‘‘ उन्होंने कहा कि भारत को एक सकारात्मक और समावेशी मनोदशा की जरुरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सारी नकारत्मकता के बावजूद भारत एक बड़ी शक्ति बनेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने महसूस किया है कि अड़चनों पर ध्यान केंद्रित कर आप लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते.’‘ इसके बजाय अड़चनों को पार करने के लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए.’‘ ‘‘
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.