झूमा बाजार :सेंसेक्स में चार वर्षो में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त
* 727 अंकों की तेजी पर बंद हुआ सेंसेक्स
मुंबई : सीरिया पर अमेरिकी सैनिक कारवाई को लेकर तनाव हल्का होने से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने से रुपया मंगलवार को 140 पैसे की तेजी के साथ 64 रुपये प्रति डॉलर से भी ऊपर निकल कर 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह रुपये में दो सप्ताह की सबसे बड़ी तेजी है.
शेयर बाजार में अतिरिक्त विदेशी निधियों के निवेश की उम्मीद में बैंकों और निर्यातकों ने अपने डॉलर खरीद कम रखने को तरजीह दी जिससे रुपये में तेजी आयी. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 64.54 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद यह 64 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को लांघता हुआ 63.78 रुपये प्रति डॉलर की ऊंचाई को छू गया और अंत में 140 पैसे अथवा 2.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
मंगलवार से पहले 29 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जिस दिन रुपये में 225 पैसे की तेजी आयी थी. पिछले चार सत्रों में रुपये में 379 पैसे अथवा 5.6 प्रतिशत की तेजी आयी है. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर रुपये की संदर्भ दर 64.2162 रुपये प्रति डॉलर और यूरो के लिए 85.2073 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की है.
पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आयी. अगस्त में लगातार दूसरे महीने देश के निर्यात आंकड़ों में दहाई अंकों की वृद्धि दर्ज की गयी. व्यापार घाटा भी कम हुआ है और सोने का आयात घटा है. जुलाई में व्यापार घाटा जहां 12.27 अरब डॉलर पर था वहीं अगस्त में यह घट कर 10.9 अरब डॉलर रह गया. शेयर बाजार में भी सेंसेक्स में 727 अंक का उछाल दर्ज किया गया.
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को जबर्दस्त तेजी दर्ज की गयी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 727.04 अंकों की तेजी के साथ 19,997.10 पर तथा निफ्टी 216.35 अंकों की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.33 अंकों की तेजी के साथ 19,448.39 पर खुला और 727.04 अंकों या 3.77 फीसदी की तेजी के साथ 19,997.10 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,012.69 के ऊपरी और 19,444.66 के निचले स्तर को छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.10 अंकों की तेजी के साथ 5,738.50 पर खुला और 216.35 अंकों या 3.81 फीसदी की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,904.85 के ऊपरी और 5,738.20 के निचले स्तर को छुआ. बीएसइ के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गयी.
मिडकैप 74.51 अंकों की तेजी के साथ 5,525.52 पर और स्मॉलकैप 59.00 अंकों की तेजी के साथ 5,402.81 पर बंद हुआ. बीएसइ के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गयी. वाहन (5.98 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (5.50 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (5.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.80 फीसदी) और बिजली (3.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गयी.
अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर
सोने का आयात हुआ कम
व्यापार घाटा हुआ कम
सोने का आयात अगस्त में घट कर 0.65 अरब डॉलर रह गया, जुलाई में यह 2.20 अरब डॉलर था
अगस्त में आयात घट कर 37.05 अरब डॉलर रहा, जुलाई में यह 38.10 अरब डॉलर था
अगस्त में निर्यात कारोबार 12.97 प्रतिशत बढ़ कर 26.14 अरब डालर रहा
अगस्त में विदेश व्यापार घाटा कम होकर 10.91 अरब डालर रहा, पिछले साल अगस्त में यह 12.27 अरब डालर था.
सोना सुधरा, चांदी कमजोर
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 270 रुपये की तेजी के साथ 31370 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. वहीं कमजोर वैश्विक रख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 970 रुपये लुढ़क कर 53330 रुपये किलो रह गये.
सुधार की उम्मीद बढ़ी
मौजूदा परिदृश्य काफी उत्साहवर्धक है. ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि दिसंबर अंत तक रुपया सुधर कर 60 प्रति डॉलर पर पहुंचेगा. औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी आगामी महीनों में सकारात्मक दायरे में आयेंगे. हम चाल वित्त वर्ष में 5.5 से छह प्रतिशत की वृद्धि दर की उम्मीद कर रहे हैं.
सुमन ज्योति खेतान
अध्यक्ष, पीएचडी चैंबर
निर्यात में अच्छी वृद्धि
भारतीय निर्यातकों के खराब बाजार परिदृश्य से निबटने के भरोसे, गुणवत्ता तथा आपूर्ति की प्रतिबद्धता के मामले में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में टिकने की क्षमता तथा नये बाजारों में विविधीकरण से निर्यात में अच्छी बढ़ोत्तरी हुई है.
संजय बुधिया, चेयरमैन,
निर्यात-आयात समिति सीआइआइ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.