23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक के फैसले के खिलाफ केरल में विरोध

तिरुवनंतपुरम: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केरल के प्रमुख हिंदू मंदिरों को उनके सोने के भंडार के बारे में भेजे गए पत्र का यहां अनेक दक्षिण पंथी हिंदू संगठनों ने विरोध किया है.रिजर्व बैंक ने पिछले माह पत्र लिख कर राज्य के प्रमुख मंदिरों से उनके सोने तथा सर्राफा के भंडार की जानकारी मांगी थी। उल्लेखनीय […]

तिरुवनंतपुरम: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केरल के प्रमुख हिंदू मंदिरों को उनके सोने के भंडार के बारे में भेजे गए पत्र का यहां अनेक दक्षिण पंथी हिंदू संगठनों ने विरोध किया है.रिजर्व बैंक ने पिछले माह पत्र लिख कर राज्य के प्रमुख मंदिरों से उनके सोने तथा सर्राफा के भंडार की जानकारी मांगी थी। उल्लेखनीय है कि देश के सबसे धनी मंदिर केरल में है. और उनके पास सैकडों टन सोना चांदी है.

सूत्रों के अनुसार जिन दो प्रमुख मंदिरों को रिजर्व बैंक का पत्र मिलने की पुष्टि हुई है उनमें श्री कृष्णा मंदिर, गुरुवयुर तथा त्रवणकोर देवस्वूम बोर्ड शामिल है. यह बोर्ड दक्षिण केरल में अधिकांश प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करता है.

मुंबई से रिजर्व बैंक की प्रवक्ता अल्पना किल्लावाला ने संपर्क करने पर स्वीकार किया कि रिजर्व बैंक ने इन मंदिरों को पत्र भेजे हैं लेकिन इसके साथ ही स्पष्ट किया पत्र का उद्देश्य तथ्य जुटाना है और जैसा कि एक सितंबर के रिजर्व बैंक के बयान में कहा गया है कि (मंदिरों से सोना या सर्राफा खरीदने का) कोई प्रस्ताव उसके विचाराधीन नहीं है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल श्री पदमनाभस्वामी मंदिर इन रपटों के साथ चर्चा में आया था कि उसके यहां अरबों खरबों रपये का सोना है. एक अनुमान के मुताबिक मंदिर के खजाने की सम्पत्ति 1300 अरब रपए से अधिक की है.

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,पहली बार हमें रिजर्व बैंक से इस तरह का नोटिस मिला है. हमने इसके जवाब के बारे में अभी फैसला नहीं किया है क्योंकि सरकार द्वारा मंदिर प्रबंधन समिति का पुनर्गठन अभी होना है.पिछले महीने इस तरह की रपटें थी कि रिजर्व बैंक मंदिरों से सोना खरीदने पर विचार कर रहा है ताकि उसे सर्राफा बाजार लाया जा सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें