21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 अरब डालर के निवेश के लक्ष्य को झटका: विशेषज्ञ

मुंबई: विशेषज्ञों तथा विश्लेषकों ने नये भूमि अधिग्रहण कानून की आलोचना करते हुए कहा है कि यह 12वीं पंचवर्षीय योजना में ढांचागत क्षेत्र में 1000 अरब डालर के निवेश लक्ष्य के लिए झटका है क्योंकि नये नियमों में भूमि अधिग्रहण के लिए अधिक मुआवजे तथा प्रभावित पक्षों से संपूर्ण सहमति की बात है. भूमि अधिग्रहण […]

मुंबई: विशेषज्ञों तथा विश्लेषकों ने नये भूमि अधिग्रहण कानून की आलोचना करते हुए कहा है कि यह 12वीं पंचवर्षीय योजना में ढांचागत क्षेत्र में 1000 अरब डालर के निवेश लक्ष्य के लिए झटका है क्योंकि नये नियमों में भूमि अधिग्रहण के लिए अधिक मुआवजे तथा प्रभावित पक्षों से संपूर्ण सहमति की बात है.

भूमि अधिग्रहण विधेयका को पिछले सप्ताह लोकसभा में पूरे बहुमत के साथ पारित कर दिया गया. कुशमैन एंड वेकफील्ड के कार्यकारी प्रबंध निदेशक संजय दत्त ने कहा, नये भूमि विधेयक से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को सबसे तीव्र झटका लगेगा क्योंकि लागत बढने से उनके अव्यवाहारिक होने की आशंका है.उन्होंने कहा कि ढांचागत परियोजनाएं तो पहले से ही दबाव में है इसलिए निजी क्षेत्र की उनमें रचि नहीं हैं.

भूमि अधिग्रहण विधेयक दशकों पुराने भूमि अधिग्रहण कानून (1894) की जगह लेगा जिसमें भूमि अधिग्रहण के लिए किए जाने वाले भुगतान के बारे में स्थित बहुत स्पष्ट है.

एचसीसी ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी राजगोपाल नोग्जा ने कहा कि विधेयक से ढांचागत विकास पर और विराम लगेगा जहां अनेक परियोजनाएं तो भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाने के कारण पहले ही अटकी हैं.पीडब्ल्यूसी इंडिया के कार्यकरी निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवल्परों तथा बैंकों पर वित्तीय दबाव को देखते हुए उनमें नई परियोजनाएं लेने की इच्छा नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें