27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल में एथनाल मिलाने की अनुमति दी जानी चाहिए : गडकरी

नागपुर : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के पूर्ति समूह के उद्यम पूर्ति अल्टरनेटिव फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड ने आज एस्सार समूह के साथ ‘संयुक्त स्वामित्व वाली डीलर आपरेटर सेवा’ शुरु की जिसके तहत वह एस्सार. पूर्ति पेट्रोल पंपों का नेटवर्क स्थापित करेगी. गडकरी ने कहा कि पूर्ति पेट्रोल के साथ 10 प्रतिशत एथनाल मिला […]

नागपुर : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के पूर्ति समूह के उद्यम पूर्ति अल्टरनेटिव फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड ने आज एस्सार समूह के साथ ‘संयुक्त स्वामित्व वाली डीलर आपरेटर सेवा’ शुरु की जिसके तहत वह एस्सार. पूर्ति पेट्रोल पंपों का नेटवर्क स्थापित करेगी.

गडकरी ने कहा कि पूर्ति पेट्रोल के साथ 10 प्रतिशत एथनाल मिला रही है और इसकी आपूर्ति शहर में पेट्रोल पंपों को की जा रही है व जल्द ही यह वर्धा, भंडारा और गोंडिया में उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने कहा कि समूह ने पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथनाल मिलाने की सरकार से अनुमति मांगी है. इससे पेट्रोल सस्ता होगा.

संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोयला आयात पर 2 करोड़ डालर खर्च करती है और यदि सरकार, सीबीआई, अदालतें व संबंधित लोग अदालतों में लंबित मामलों का निपटान एवं घरेलू खानों में निर्बाध कोयला उत्पादन सुनिश्चित करें तो इस खर्च से बचा जा सकता है.

गडकरी ने देश की मौजूदा आर्थिक हालत के लिए गलत आर्थिक नीतियों, भ्रष्ट सरकारी व्यवस्थाओं एवं दृष्टिहीन नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने संप्रग सरकार के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ड्राइवर गाड़ी चलाने में निपुण नहीं है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें