नयी दिल्ली : डालर की तुलना में रुपये में गिरावट के कारण कार, टीवी तथा वाशिंग मशीन सहित कई उत्पादों के दाम बढ सकते हैं क्योंकि कंपनियों अपने माजिर्न में कमी की भरपाई के लिए कीमत बढाने की तैयारी में हैं.जनरल मोटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि वह सितंबर के पहले सप्ताह से अपने तीन माडल के दाम 10,000 रुपये तक बढाएगी वहीं गोदरेज एप्लायंसेज तथा हायर ने भी अपने उत्पादों के दाम अगले महीने से सात प्रतिशत तक बढाने का फैसला किया है.
जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन ने कहा, रुपये में भारी गिरावट तथा प्रतिस्पर्धी दबाव के कारण भारी डिस्काउंट से माजिर्न पर काबू प्रतिकूल असर पड़ा है. इसलिए हमने सितंबर के पहले सप्ताह से दाम 2,000-10,000 रुपये बढाने का फैसला किया है. कंपनी फिलहाल अपनी कार बीट, सेल तथा एंजाय के दाम बढा रही है.
हायर के अध्यक्ष (भारत) एरिक ब्रगेंजा ने कहा कि कंपनी के पास रुपये में गिरावट का बोझ उपभोक्ताओं पर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. कंपनी एक सितंबर से कीमतें चार प्रतिशत तक बढाएगी.
रुपया आल कारोबार के दौरान डालर की तुलना में अब तक के सबसे निचले स्तर 68.75 रुपये तक लुढक गया. उल्लेखनीय है कि सैमसंग ने भी हाल ही में अपने मोबाइल फोन तथा टेबलेट के दाम पांच प्रतिशत तक बढाये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.