जोहानिसबर्ग : दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कार के निर्माण में भारतीय मूल की 29 वर्षीय महिला भी मदद करेगी. दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ से ताल्लुक रखने वाली बेवरली सिंह उस विशेष इंजीनियरों के दल का हिस्सा होंगी जो ब्रिटेन में सुपरसोनिक कार ‘ब्लडहाउंड’ का निर्माण करेगी.
ब्रिटेन के ब्रिस्टल के निकट एक हाइटेक सेंटर में करीब 30 इंजीनियर इस कार के निर्माण में जुट गए हैं. इस कार की अधिकतम रफ्तार 1609 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होने की उम्मीद की जा रही है. बेवरली ने कहा, ‘‘ब्लडहाउंड पर काम कर रहे लोग अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ लोग हैं. मैं हमेशा से ऐसा कुछ करना चाहती थी.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.