मुंबई: रिजर्व बैंक बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए 30 अगस्त को खुले बाजार के जरिए 8,000 करोड़ रुपये मूल्य के सरकारी बांड खरीदेगा.
रिजर्व बैंक बाजार से 2025 में परिपक्व होने वाली 8.2 प्रतिशत ब्याज दर वाली, 8.33 प्रतिशत ब्याज दर वाली 2026 में परिपक्व होने और 8.32 प्रतिशत दर की 2032 में परिपक्व होने और 8.3 प्रतिशत वाली 2042 में परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियां खरीदेगा. रिजर्व बैंक सरकारी प्रतिभूतियों की बाजार में खरीद अथवा बिक्री कर नकदी बढ़ाने अथवा सोखने का काम करता है. रुपये की उपलब्धता बाजार की परिस्थितियों के अनुरुप रखने के लिये यह काम किया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.