Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
सार्वजनिक उपक्रमों को कोयला ब्लाकों का आवंटन करेगी सरकार
नयी दिल्ली : सरकार निजी कंपनियों के लिए हुई कोयला ब्लाकों की दो दौर की नीलामी के बाद आज केंद्र और राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों को ब्लाकों का आवंटन करेगी. कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने ट्विटर पर कहा, सार्वजनिक उपक्रमों को कोयला ब्लाकों का आवंटन आज होगा. कोयला मंत्री को 43 कोयला ब्लाकों के आवंटन […]
नयी दिल्ली : सरकार निजी कंपनियों के लिए हुई कोयला ब्लाकों की दो दौर की नीलामी के बाद आज केंद्र और राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों को ब्लाकों का आवंटन करेगी.
कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने ट्विटर पर कहा, सार्वजनिक उपक्रमों को कोयला ब्लाकों का आवंटन आज होगा. कोयला मंत्री को 43 कोयला ब्लाकों के आवंटन के लिए एनटीपीसी लिमिटेड, स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड, दामोदर वैली कार्प और नेवेली लिग्नाइट कार्प जैसी सार्वजनिक कंपनियों से 107 आवेदन मिले थे.
छत्तीसगढ की पाल्मा-2 खान के लिए नौ आवेदन मिले जो किसी एक ब्लाक के लिए सबसे अधिक आवेदन है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सरकारी कंपनियों कोयला ब्लाक के लिए आवंटन की प्रक्रिया 18 फरवरी को शुरु हो रही है. सबसे अधिक आवेदन गारे पाल्मा क्षेत्र -2 के कोयला ब्लाक के लिए मिले हैं. जिन कंपनियों ने छत्तीसगढ में गारे पाल्मा -2 के ब्लाक के लिए आवेदन किया है उनमें एनटीपीसी, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड, आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कार्प और गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कार्प शामिल हैं.
सरकार को सिर्फ 33 ब्लाकों की नीलामी से अब तक दो लाख करोड रुपए से अधिक मिले हैं जबकि सरकारी लेखा-परीक्षक कैग ने इससे पहले बगैर नीलामी के कोयला ब्लाकों के आवंटन के कारण 1.86 लाख करोड रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया था.
ऐसा समझा जाता है कि सरकार ने उन तीन कोयला ब्लाकों को सरकारी कपंनी कोल इंडिया लि. को आवंटित कर दिया है जिनकी नीलामी अमान्य कर दी गयी. इन ब्लाकों के लिये हाल में हुई नीलामी में दो के लिए जेएसपीएल तथा एक के लिए बाल्को नंबर एक बोलीदाता के रुप में उभरी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement