नयी दिल्ली: रुपये के गिरकर रिकार्ड निचले स्तर 63 प्रति डालर पर आने के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि लोगों को डराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि दुनियाभर में ऐसा चल रहा है.पार्टी के सांसद भालचंद्र मुंगेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रुपये में गिरावट गंभीर चिंता की बात है,
लेकिन वैश्विक स्तर पर ऐसा हो रहा है. 2012 से मार्च, 2013 के दौरान दुनिया की सभी मुद्राएं रुपये के मुकाबले कमजोर हुई हैं. इसकी वजह यह है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था जो पहले आधा फीसद की दर से बढ़ रही थी, अब ढाई प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. मुंगेकर ने कहा कि हमें लोगों को डराना नहीं चाहिए. इसे वास्तविकता के धरातल पर देखा जाना चाहिए. बेशक यह गंभीर मामला है लेकिन आज भी चीन के बाद हमारी अर्थव्यवस्था ही ऐसी है जो 2012-13 के दौरान 5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.