23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी रूला रहा है प्याज

नयी दिल्ली: देश के प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में प्याज कीमतें 70.80 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंचने के बीच प्रमुख सहकारिता संस्था नाफेड प्याज की घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने के लिए अगले सप्ताह के आरंभ में इसके आयात के लिए निविदा जारी कर सकती है. दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए राष्ट्रीय कृषि सहकारिता […]

नयी दिल्ली: देश के प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में प्याज कीमतें 70.80 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंचने के बीच प्रमुख सहकारिता संस्था नाफेड प्याज की घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने के लिए अगले सप्ताह के आरंभ में इसके आयात के लिए निविदा जारी कर सकती है. दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ (नाफेड) ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने पांच खुदरा बिक्री केंद्रों और दो मोबाइल वैनों के जरिये 55 रुपये प्रति किग्रा की दर से प्याज बेचना शुरु किया है.

घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार ने 14 अगस्त को इसका न्यूनतम निर्यात मूल्य 650 डालर प्रति टन तय किया है. साथ ही नाफेड से प्याज आयात करने को भी कहा गया है.सूत्रों ने कहा कि सरकार के निर्देश के बाद सरकार ने पाकिस्तान और ईरान सहित वैश्विक बाजार में आपूर्ति और कीमतों के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है. उन्होंने कहा कि नाफेड को कल तक सभी व्यापार चैनल सहयोगियों से सभी खबरें प्राप्त हो जाने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि प्याज आयात के लिए निविदा अगले सप्ताह के आरंभ तक जारी होने की संभावना है. पाकिस्तान और ईरान के अलावा नाफेड चीन और मिस्र से प्याज खरीदने के विकल्प की संभावना तलाश रहा है.

राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास संस्थान (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के अनुसार इस बीच प्याज की आवक बढ़ने के कारण नासिक के लासलगांव में प्याज का थोक बिक्री मूल्य करीब 2 रुपये घटकर 44 रुपये प्रति किग्रा रह गया.एनएचआरडीएफ के निदेशक आर पी गुप्ता ने पीटीआई को बताया, लासलगांव के बाजार में व्यापारी अभी भी अधिक कीमतों पर प्याज की बिक्री कर रहे हैं क्योंकि उनकी बिक्री प्रभावित नहीं हुई है.दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज की कीमतें 50.55 रुपये प्रति किग्रा के पूर्व स्तर पर बना रहीं.

प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराजा ने कहा, प्याज की आपूर्ति आज सामान्य है. बाजार में करीब 12,000 क्विंटल की आवक हुई है लेकिन कीमतें सट्टेबाजी के कारण अभी भी अधिक हैं. चालू वित्तवर्ष की अप्रैल जुलाई की अवधि में भारत ने 6.39 लाख टन प्याज का निर्यात किया जो वर्ष भर पहले की समान अवधि में 6.94 लाख टन था। प्याज का उत्पादन वर्ष 2012.13 में 1.66 करोड़ टन था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें