23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा कर चोरी मामले में पहली गिरफ्तारी

नयी दिल्ली : देश में सेवा कर चोरी के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. सरकार ने हाल ही में सेवा कर चोरी मामले में प्रावधान किया है जिसके तहत इस प्रकार की कार्रवाई करने की शक्ति दी गयी है.कूरियर कंपनी के मालिक को करीब 70 लाख से अधिक सेवा कर चोरी के मामले में […]

नयी दिल्ली : देश में सेवा कर चोरी के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. सरकार ने हाल ही में सेवा कर चोरी मामले में प्रावधान किया है जिसके तहत इस प्रकार की कार्रवाई करने की शक्ति दी गयी है.कूरियर कंपनी के मालिक को करीब 70 लाख से अधिक सेवा कर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा ऐसे मामलों में गिरफ्तारी के लिये आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में प्रावधान का प्रस्ताव किये जाने बाद इस प्रकार का यह पहला मामला है.

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कूरियर कंपनी के मालिक सुदीप दास को सेवा कर अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कोलाकाता में गिरफ्तार किया था.सेवा कर आयुक्त (कोलकाता) की तरफ से जारी बयान के अनुसार दास मेसर्स ब्लू बर्ड नाम से कूरियर कंपनी चला रहा था.

उसने विभिन्न कंपनियों से सेवा कर के रुप में कथित तौर पर 67 लाख रपये प्राप्त किये लेकिन सरकारी खजाने में जमा नहीं किया. बयान के अनुसार 50 लाख तथा उससे अधिक की सेवा कर चोरी अपराध है. 48 वर्षीय दास को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें कोलकाता की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.इस बारे में कंपनी को फोन कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें