नयी दिल्ली : देश में सेवा कर चोरी के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. सरकार ने हाल ही में सेवा कर चोरी मामले में प्रावधान किया है जिसके तहत इस प्रकार की कार्रवाई करने की शक्ति दी गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कूरियर कंपनी के मालिक सुदीप दास को सेवा कर अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कोलाकाता में गिरफ्तार किया था.
उसने विभिन्न कंपनियों से सेवा कर के रुप में कथित तौर पर 67 लाख रपये प्राप्त किये लेकिन सरकारी खजाने में जमा नहीं किया. बयान के अनुसार 50 लाख तथा उससे अधिक की सेवा कर चोरी अपराध है. 48 वर्षीय दास को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें कोलकाता की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.इस बारे में कंपनी को फोन कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.