नयी दिल्ली: भारती एयरटेल सितंबर में दिल्ली चौथी पीढ़ी (4जी) सेवाएं शुरु कर सकती है. देश में 4जी को आकर्षक डेटा बाजार माना जा रहा है.
कंपनी पहले से कोलकाता, बेंगलूर, पुणो तथा चंडीगढ़ में 4जी संवाएं दे रही है. भारती एयरटेल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘हमारी दिल्ली में सितंबर तक 4जी सेवाएं शुरु करने की योजना है. कंपनी ने नेटवर्क के लिये हुआवेई का चयन किया है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.