वाशिंगटन : अमेरिका मंदी के दौर से लगातार उबर रहा है. देश में रोजगार के ताजा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में बेरोजगारी दर घटकर 7.5 फीसद पर आ गयी, जो चार साल की न्यूनतम दर है.
व्हाइट हाउस के प्रेस प्रवक्ता जे कार्नेई ने कहा ‘‘ रोजगार के ताजा आंकड़े दर्शाते हैं कि हम महामंदी के बाद मंदी के इस सबसे खराब दौर से लगातार उबर रहे हैं. ’’ वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कल लातीनी अमेरिका के दौरे में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
कार्नेई ने कहा, ‘‘उन्होंने आंकड़ों को उम्मीद से बेहतर बताया और कहा कि हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जससे अर्थव्यवस्था में सुधार की राह बाधित हो, या अर्थव्यवस्था आहत हो.
उन्होंने कहा कि कर्ज के चलते बजट में स्वत: कटौती की व्यवस्था कुछ इसी तरह की है जिससे अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है.
कार्नेई ने कहा कि स्वत: कटौती से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर घातक असर होगा और 7.5 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे तथा सकल घरेलू उत्पाद में आधा प्रतिशत की गिरावट आएगी.
उन्होंने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुये कहा कि 68 महीने से लगातार निजी क्षेत्र के रोजगार में सुधार हो रहा है. सुधार शुरु होने के बाद कुल करीब 68 लाख निजी नौकरियां सृजित हुयी हैं, लेकिन अब भी हमें बहुत कुछ करने की जरुरत है.
अप्रैल के आंकडों के अनुसार अर्थव्यवस्था में 1 लाख 65 हजार नई नौकरियों के अवसर पैदा हुये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.