23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स ने दिवाली से पहले दाम बढ़ाने के संकेत दिये

मुंबई : बिक्री में गिरावट का दबाव झेलने के बावजूद देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज कहा कि वह आगामी त्यौहारों से पहले कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है. टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (यात्री वाहन) अंकुश अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम त्यौहारी सीजन से पहले सभी मॉडलों […]

मुंबई : बिक्री में गिरावट का दबाव झेलने के बावजूद देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज कहा कि वह आगामी त्यौहारों से पहले कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.

टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (यात्री वाहन) अंकुश अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम त्यौहारी सीजन से पहले सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं.

घरेलू वाहन उद्योग लगातार आठ महीनों से बिक्री में गिरावट दर्ज कर रहा है. जून में जहां मारुति की बिक्री 8.17 प्रतिशत घटी, वहीं हुंदै की बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी. लेकिन टाटा मोटर्स की बिक्री 29.17 प्रतिशत घटकर 9,628 इकाइयों की रही जो बीते साल जून में 13,595 इकाइयों की थी.

अप्रैल से टाटा मोटर्स की बिक्री में किसी भी महीने बढ़ोतरी नहीं हुई और अभी तक बिक्री में औसत गिरावट करीब 35 प्रतिशत रही है.बिक्री बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ने हाल ही में कुछ प्रमोशनल स्कीमों की घोषणा की जिसमें एक एक्सचेंज स्कीम के तहत ग्राहकों को नैनो की पेशकश और सफारी स्टार्म पर 30,000 रुपये कैश बैक व सुमो मॉडल पर 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस की पेशकश शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें