23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई से बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी :राजनाथ

वाशिंगटन : भारतीय जनता पार्टी को सुधार समर्थक बताते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(एफडीआई )का विरोध करने के पार्टी के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से भारत में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी.सिंह ने कहा कि भाजपा भारतीय अर्थव्यवस्था में […]

वाशिंगटन : भारतीय जनता पार्टी को सुधार समर्थक बताते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(एफडीआई )का विरोध करने के पार्टी के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से भारत में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी.सिंह ने कहा कि भाजपा भारतीय अर्थव्यवस्था में अधिक एफडीआई चाहती है. सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी हालांकि मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई के खिलाफ है.

सिंह ने यहां मीडिया से संवाद के दौरान कल भारतीय संवाददाताओं से कहा, हमारा मानना है कि खुदरा कारोबार पारंपरिक क्षेत्र है, जो पांच करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है. उनके पास खुदरा कारोबार के संबंध में पारंपरिक कौशल है. उन्होंने कहा, इसलिए मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई लाने से देश में बेरोजगारी की समस्या पैदा होगी. इसलिए मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार के क्षेत्र में एफडीआई के संबंध में हमें आपत्ति है. उन्होंने कहा कि भाजपा हालांकि आर्थिक सुधार समर्थक पार्टी है.

सिंह ने कहा, यह अटल बिहारी वाजपेयी नीत राजग सरकार थी जिसने आर्थिक सुधारों को अधिकतम प्रोत्साहन दिया और प्रक्रिया को तेज किया. उन्होंने कहा, भाजपा आर्थिक सुधारों के खिलाफ है, यह धारणा सही नहीं है. हम आर्थिक सुधार समर्थक हैं .

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें