वाशिंगटन : भारतीय जनता पार्टी को सुधार समर्थक बताते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(एफडीआई )का विरोध करने के पार्टी के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से भारत में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी.
सिंह ने यहां मीडिया से संवाद के दौरान कल भारतीय संवाददाताओं से कहा, हमारा मानना है कि खुदरा कारोबार पारंपरिक क्षेत्र है, जो पांच करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है. उनके पास खुदरा कारोबार के संबंध में पारंपरिक कौशल है. उन्होंने कहा, इसलिए मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई लाने से देश में बेरोजगारी की समस्या पैदा होगी. इसलिए मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार के क्षेत्र में एफडीआई के संबंध में हमें आपत्ति है. उन्होंने कहा कि भाजपा हालांकि आर्थिक सुधार समर्थक पार्टी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.