नयी दिल्ली : गैस पर अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक टल गई है. इस बैठक में ईंधन की कमीझेल रहे बिजली संयंत्रों को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने पर विचार होना था.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अगुवाई वाले अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक22 जुलाईकोहोनी थी, लेकिन पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली के एक रिश्तेदार की मृत्यु की वजह से इसे टाल दिया गया.अब यह बैठक 25 जुलाई को होगी.
अभी 18,713 मेगावाट के गैस आधारित संयंत्रों को 7.2 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन की गैस जरुरत है. इसकी एक तिहाई मात्र में ही गैस की आपूर्ति हो पा रही है. गैस पर आधारित 8,000 मेगावाट क्षमता के नए संयंत्र तैया है पर उन्हें ईंधन नहीं मिल पा रहा है.अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की केजी-डी6 परियोजना से मिल रही 1.4 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन की खपत करने वाले उर्वरक संयंत्रों की गैस का कुछ हिस्सा बिजली संयंत्रों को देने की मांग पिछले सप्ताह खारिज कर दी थी. क्योंकि इससे व्यस्त फसल सत्र में यूरिया की कमी पैदा हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.