नयी दिल्ली : अपनी ‘शाही’ जीवन शैली के लिये मशहूर और इन दिनों गर्दिश के दौर से गुजर रहे चर्चित शराब व्यवसायी विजय माल्या माइक्रो ब्लागिंग ट्विटर पर सक्रिय प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों में सबसे लोकप्रिय हैं. आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के मालिक और शराब कंपनी यूबी ग्रुप के सह मालिक विजय माल्या 20,30,751 फालोवर्स के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं.
राज्य सभा सांसद विजय माल्या कुल 66 लोगों और संगठनों को ‘फॉलो’ करते हैं और अब तक 1,085 ट्वीट किया है. विजय माल्या जिन लोगों को ‘फालो’ करते हैं, उनमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरुर, अमिताभ बच्चन शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि ‘किंगफिशर’ के जरिये विश्व आकाश में उड़ने की चाहत रखने वाले माल्या के सितारे इन दिनों गर्दिश के दौर से गुजर रहे हैं और उनकी यह एयरलाइन कंपनी जहां बंद होने की कगार पर है वहीं इसके कर्मचारी वेतन के मोहताज हैं.यही नहीं माल्या को अपनी फामरूला 1 टीम के काफी शेयर सहारा समूह को बेचने पड़े हैं. हालांकि इन सबके बावजूद साल के अंत में आने वाले उनके ‘किंगफिशर कैलेंडर’ का इंतजार उनके प्रशंसकों को बेसब्री से रहता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.