मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कहा कि अगले 3-6 महीने में बैंक निश्चित तौर पर ब्याज दरें घटाएंगे. हालांकि उन्होंने जोर दिया कि प्रमुख नीतिगत दरों में और नरमी लाने की ‘कम गुंजाइश’ है.
सख्त मौद्रिक नीति का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति नरम करना मुद्रास्फीति की चाल और चालू खाते के घाटे में सुधार पर निर्भर करता है.
सुब्बाराव ने कहा, ‘‘ अगर मुद्रास्फीति में और नरमी आती है, अगर चालू खाते का घाटा हमारे अनुमान से कम होता है एवं जोखिम में कमी आती है तो मौद्रिक नीति नरम करने की गुंजाइश बनेगी और हम यह करेंगे.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.