नई दिल्ली : भारत ने अपने इस्पात उद्योग की सतत वृद्धि के लिये कोकिंग कोल तथा लौह अयस्क खदानों के अधिग्रहण को लेकर रुचि दिखायी है.इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, हालांकि भारत में लौह अयस्क का काफी भंडार है, पर भारतीय स्टील उद्योग के लिये देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए अगली पीढ़ी की जरुरतों को पूरा करने के लिये देश से बाहर लौह अयस्क खदानों के अधिग्रहण के लिये यह उपयुक्त समय है. वर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कनाडा गया हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.