नयी दिल्ली : कृषि मंत्री शरद पवाह ने सब्जी की कीमतों में वृद्धि को चिंताजनक बताया है पर कहा है कि यह थोड़े दिन की समस्या है और आने वाले सप्ताहों में इनकी आवक सुधरने पर हालात सामान्य हो जाएंगे.पवार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के स्थापना दिवस के मौके पर आज राजधानी में संवाददाताओं से कहा, कई राज्यों में अत्यधिक बरसात के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है. मंडियों में आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, मैं खाद्यान्नों को लेकर चिंतित नहीं हूं. सब्जी में तेजी थोड़े समय के लिए है. यह निश्चित रुप से चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि हालांकि आने वाले सप्ताह में आपूर्ति और कीमतों की स्थिति में सुधार होने की संभावना है.
उत्पादक क्षेत्रों में अत्यधिक बरसात के कारण टमाटर जैसे प्रमुख सब्जियों की खुदरा कीमत में पिछले एक महीने में भारी बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 60.80 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गयी हैं. प्याज के संदर्भ पवार ने कहा कि कीमतों पर दबाव है क्योंकि महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से नई फसल के बाजार में तीन सप्ताह के बाद ही आने की उम्मीद है.
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे जाने वाले आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले एक महीने में टमाटर की खुदरा कीमतें काफी बढ़कर 18 रुपये प्रति किग्रा से 60 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. आंकड़ों के अनुसार इसी प्रकार से प्याज की कीमतें भी 19 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 31 रुपये प्रति किलो हो गई हैं. जबकि आलू की कीमतें मामूली बढ़त के साथ पहले के 18 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 22 रुपये प्रति किलो हो गई हैं.बाकी राज्यों में कीमतों में समान रख देखने को मिला है. हाल के अचानक आई बाढ़ के कारण उत्तराखंड में कृषि फसलों की बर्बादी की मात्राके बारे में पूछने पर पवार ने कहा, यह सूचना अभी तक हमारे पास नहीं आई है. हमने राज्य सरकार से आंकड़ों को भेजने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि इसमें समय लगेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.