मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी मैक्स मोबाइल ने चालू वित्त वर्ष में अपना कारोबार दोगुने से अधिक कर 650 करोड़रूपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कंपनी घरेलू बाजार में खूबियों वाले फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट पीसी के करीब 500 माडल पेश करेगी.
बीते वित्त वर्ष में 234 करोड़रूपये का कारोबार करने वाली कंपनी फीचर फोन के 250 माडल, एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्टफोन के 200 माडल और टैबलेट पीसी के 50 संस्करण पेश करने की संभावना तलाश रही है.मैक्स मोबाइल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने बताया, ‘‘ हमारी महीने दर महीने की बिक्री 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. कंपनी स्मार्टफोन, फीचर फोन और टैबलेट पीसी के 500 माडल पेश करेगी.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.