नयी दिल्ली: सेवाओं की ‘निम्न दर तथा उंची लागत’ की वजह से दूरसंचार कंपनियां का मुनाफा लगातार घट रहा है. जीएसएम आपरेटरों के संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) के चेयरमैन हिमांशु कंपानिया ने कहा है कि मौजूदा कम माजिर्न पर मोबाइल क्षेत्र भविष्य के निवेश को कायम नहीं रख सकता.
उन्होंने कहा, ‘‘कम दरों तथा उंची लागत से मोबाइल आपरेटरों का मुनाफा काफी दबाव में है. यदि मैं कहता हूं कि मौजूदा दरों पर मोबाइल क्षेत्र भविष्य के निवेश पर टिक नहीं सकता, तो यह गलत नहीं होगा.’’ कंपानिया आइडिया सेल्युलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भी हैं.
कंपानिया ने कहा कि 2012 में भारतीय दूरसंचार कंपनियों का परिचालन लाभ 15 प्रतिशत से कम रहा, जो अपने न्यूनतम स्तर पर है. इसके विपरीत एशिया के उभरते बाजारों का यह औसत इस दौरान 36.1 प्रतिशत रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.