27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल आपरेटरों का मुनाफा भारी दबाव में : कंपानियां

नयी दिल्ली: सेवाओं की ‘निम्न दर तथा उंची लागत’ की वजह से दूरसंचार कंपनियां का मुनाफा लगातार घट रहा है. जीएसएम आपरेटरों के संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) के चेयरमैन हिमांशु कंपानिया ने कहा है कि मौजूदा कम माजिर्न पर मोबाइल क्षेत्र भविष्य के निवेश को कायम नहीं रख सकता. उन्होंने कहा, ‘‘कम […]

नयी दिल्ली: सेवाओं की ‘निम्न दर तथा उंची लागत’ की वजह से दूरसंचार कंपनियां का मुनाफा लगातार घट रहा है. जीएसएम आपरेटरों के संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) के चेयरमैन हिमांशु कंपानिया ने कहा है कि मौजूदा कम माजिर्न पर मोबाइल क्षेत्र भविष्य के निवेश को कायम नहीं रख सकता.

उन्होंने कहा, ‘‘कम दरों तथा उंची लागत से मोबाइल आपरेटरों का मुनाफा काफी दबाव में है. यदि मैं कहता हूं कि मौजूदा दरों पर मोबाइल क्षेत्र भविष्य के निवेश पर टिक नहीं सकता, तो यह गलत नहीं होगा.’’ कंपानिया आइडिया सेल्युलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भी हैं.इसी सप्ताह सीओएआई की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनिया ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों के सेवा राजस्व या मुनाफे में पिछले पांच साल से लगातार गिरावट आ रही है.

कंपानिया ने कहा कि 2012 में भारतीय दूरसंचार कंपनियों का परिचालन लाभ 15 प्रतिशत से कम रहा, जो अपने न्यूनतम स्तर पर है. इसके विपरीत एशिया के उभरते बाजारों का यह औसत इस दौरान 36.1 प्रतिशत रहा.उन्होंने कहा कि दरों में गिरावट और माजिर्न में कमी के बावजूद उद्योग लगातार आक्रामक तरीके से निवेश कर रहा है. अब ज्यादातर निवेशक कम से नकारात्मक रिटर्न पर सवाल उठाने लगे हैं. देश में दूरसंचार ढांचा खड़ा करने के लिए कंपनियों ने 2,11,000 करोड़ रुपये का रिण ले रखा है और इसका बोझ बढ रहा है. इसके साथ साथ नियम कानून संबंधी अनिश्चतताओं का भी असर है. इसके चलते लम्बी अवधि के

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें