मुंबई: विदेशी कोषों की सतत लिवाली से शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही. आरआईएल, एलएंडटी और मारति सहित दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 181.58 अंक चढ़कर एक माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया.
बाजार में आज की तेजी से निवेशकों की बाजार हैसियम 90,000 करोड़ रुपये बढ़ गयी है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 19,456 अंक पर मजबूती के साथ खुला और तेजी कायम रखते हुए 181.58 अंक की बढ़त के साथ 19,577.39 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, सेंसेक्स 3 जून को 19,610.48 अंक पर बंद हुआ था.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.65 अंक उपर 5,898.85 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स40 सूचकांक 126.46 अंक उपर 11,620.81 अंक पर पहुंच गया. ब्रोकरों ने कहा कि रिलायंस इंडस्टरीज की अगुवाई में उर्जा कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ाने के निर्णय से उर्जा कंपनियों के शेयर आकर्षण के केंद्र में हैं.
आरआईएल 2.43 प्रतिशत और लार्सन एंड टुब्रो 3.26 प्रतिशत मजबूत हुआ. वहीं टाटा पावर 2.73 प्रतिशत और एनटीपीसी 2.78 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. उन्होंने कहा कि 13 दिनों तक बिकवाल बने रहे विदेशी कोषों ने पिछले दो सत्रों में लिवाली शुरु कर दी है जिससे बाजारों को तेजी दर्ज करने में मदद मिली. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.