प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एचपी स्मार्टफोन बाजार में फिर से उतरने पर विचार कर रही है और वह नया उपकरण पेश की तैयारी में है. एचपी की वरिष्ठ उपभोक्ता निदेशक याम सू यिन ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कंपनी टैबलेट पीसी, नोटबुक पीसी सहित सभी खंडों पर विचार कर रही है. स्मार्टफोन की पेशकश के सवाल पर उन्होंने कहा, उत्तर तो हां है लेकिन मैं कोई समयसीमा नहीं बता सकती. कंपनी ने 2010 में पाम को 1.2 अरब डालर में खरीदकर इस बाजार पर बड़ा दांव खेला था लेकिन यह उपकरण अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.