23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी ढांचा में मजबूती से उतरेगा टाटा समूह

नयी दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के इरादे से टाटा समूह की तीन गैर सूचीबद्ध कंपनियां 2017 तक 70,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का क्रियान्वयन करेंगी. टाटा समूह के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, टाटा प्रोजेक्ट्स, टाटा हाउसिंग एंड डेवलमेंट कंपनी (टीएचडीसी) तथा टाटा रीयल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर […]

नयी दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के इरादे से टाटा समूह की तीन गैर सूचीबद्ध कंपनियां 2017 तक 70,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का क्रियान्वयन करेंगी.

टाटा समूह के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, टाटा प्रोजेक्ट्स, टाटा हाउसिंग एंड डेवलमेंट कंपनी (टीएचडीसी) तथा टाटा रीयल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (टीआरआईएल) 70,000 करोड़ रुपये की परियोजन ओं का क्रियान्वयन करेंगी. अधिकारी ने कहा कि टाटा समूह बुनियादी ढांचे के कई क्षेत्रों मसलन सड़क एवं राजमार्ग, ईपीसी, रीयल एस्टेट और रेलवे में मिलने वाले अवसरों का दोहन करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. 12वीं पंचवर्षीय योजना में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 1,000 अरब डालर के निवेश का लक्ष्य है, जिसमें से आधा निजी क्षेत्र से आना है.

योजना के तहत टाटा प्रोजेक्ट्स और टीएचडीसी की योजना 48,000 करोड़ रपये के आर्डर क्रियान्वित करने की है. वहीं टीआरआईएल की योजना अगले पांच साल में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विभिन्न वर्गों में 22,700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी करने की है.

साइरस मिस्त्री के 100 अरब डालर के टाटा समूह का मुखिया बनने के बाद यह पहला मौका है जबकि समूह ने अपनी भविष्य की वृद्धि का एजेंडा जारी किया है.

टाटा समूह के आर्थिक सलाहकार सिद्धार्थ राय ने प्रस्तुतीकरण में कहा, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश से निर्माण क्षेत्र के खिलाडि़यों को काफी अवसर उपलब्ध होंगे. 2006-07 के मूल्य पर 12वीं योजना के दौरान बिजली और सड़क तथा पुल क्षेत्रों की निर्माण कंपनी क्रमश: 5 लाख करोड़ रुपये और 3 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें