21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी 42,672 होंडा सिटी कारें वापस मंगायेगी

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) 2007 और 2008 में बनी दूसरी पीढ़ी की 42,672 होंडा सिटी कारें वापस मंगाएगी. कंपनी पावर विंडो स्विच को बदलने के लिए ये कारें वापस मंगा रही है. कंपनी ने आज बयान में कहा, एहतियाती उपायों के तहत एचसीआईएल दूसरी पीढ़ी की 42,672 होंडा सिटी कार के […]

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) 2007 और 2008 में बनी दूसरी पीढ़ी की 42,672 होंडा सिटी कारें वापस मंगाएगी. कंपनी पावर विंडो स्विच को बदलने के लिए ये कारें वापस मंगा रही है.

कंपनी ने आज बयान में कहा, एहतियाती उपायों के तहत एचसीआईएल दूसरी पीढ़ी की 42,672 होंडा सिटी कार के पावर विंडो स्विच को बदलेगी. ये वे कारें हैं जिनका विनिर्माण 2007 और 2008 में हुआ था. एचसीआईएल के अनुसार कंपनी पावर विंडो स्विच को बदलेगी. चालक की तरफ वाली खिड़की से पानी या अन्य तरल पदार्थ आने से इसमें गड़बड़ी हो सकती है. हालांकि, कंपनी को इस प्रकार की देश में कोई शिकायत नहीं मिली है. कंपनी एहतियाती उपाय के तौर पर यह कदम उठा रही है.

एचसीआईएल इसके लिए कोई पैसा नहीं लेगी और इसके लिए कार मालिकों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जायेगा. हालांकि, कंपनी का कहना है कि भारत में बेची जा रही तीसरी पीढी की होंडा सिटी कार में ऐसा नहीं है और इसमें कोई पुर्जा बदलने की आवश्यकता नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें