बेंगलूर : कर्नाटक में बुनियादी ढांचा सुविधा में सुधार का आह्वान करते हुए इंफोसिस के कार्यकारी चेयरमैन एन आर नारायण मूर्ति ने शहर में इलेक्ट्रानिक्स सिटी के समीप छोटा हवाई अड्डा बनाये जाने की मांग की है.
इलेक्ट्रानिक्स सिटी बेंगलूर के आईटी उद्योग का केंद्र है और यहां इंफोसिस का मुख्य परिसर है. बेंगलूर चैंबर और इंडस्टरी एंड कामर्स के एक कार्यक्रम में मूर्ति ने कल कहा, हम कुछ असाधारण चीज की मांग नहीं कर रहे हैं. हम बेहतर सड़क, बिजली, पानी, स्वच्छ उर्जा तथा कुछ अंग्रेजी स्कूल की मांग कर रहे हैं.
हमें बेहतर संपर्क व्यवस्था की जरुरत है और इस कड़ी में हम इलेक्ट्रानिक्स सिटी के समीप छोटा हवाईअड्डा चाहते हैं. राज्य सरकार के समक्ष उद्योग जगत की मांगों को रखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सॉफ्टवेयर क्षेत्र ने राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
मूर्ति ने कहा, यह उद्योग राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में करीब 25 प्रतिशत योगदान देता है और लगभग 5 लाख रोजगार सृजित किया है. कर्नाटक का जीडीपी लगभग 4,50,000 करोड़ रुपये का है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.