नयी दिल्ली: भारती एयरटेल ने आज कहा कि उसने एक नई सेवा रफी जोन शुरु करने के लिए गूगल से हाथ मिलाया है. कंपनी की इस सेवा में उसके ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर गूगल की जीमेल व गूगल प्लस जैसी सेवा का लाभ बिना किसी डेटा लागत के उठा सकेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि हालांकि ग्राहकों को अटैचमेंट डाउनलोड जैसी सेवा के लिए भुगतान करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.