नयी दिल्ली : फ्रूट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी रसना ने आज रेडी- टु-ड्रिंक पेय खंड में कदम रखते हुए जूस के चार संस्करण पेश किए. कंपनी को अगले तीन साल में इस खंड से 500 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.
रसना के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पिरुज खंबाटा ने यहां संवाददाताओं को बताया, अगर यह दो-तीन साल में 500 करोड़ रुपये का कारोबार करे तो हमें खुशी होगी.
उन्होंने कहा कि देश में जूस खंड प्रति वर्ष अनुमानित करीब 5,000 करोड़ रुपये का है.कंपनी ने रेडी-टु-ड्रिंक पेय के लिए 50-60 करोड़ रुपये के निवेश से खुद का विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना बनाई है. अभी कंपनी ने जूस के लिए विनिर्माण का ठेका दे रखा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.