मुंबई: रैनबैक्सी लैबोरेटरीज का शेयर आज करीब 7 प्रतिशत तक टूट गया. मोहाली में कंपनी की विनिर्माण इकाई यूएसएफडीए जांच दायरे में आने की रिपोर्ट से कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई.
बंबई शेयर बाजार में रैनबैक्सी लैब का शेयर कारोबार के दौरान 7.56 प्रतिशत तक टूटकर 323 रपये रह गया जो पिछले 52 सप्ताह का निचला स्तर है. हालांकि, यह 6.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 325.50 रपये पर बंद हुआ.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज में रैनबैक्सी का शेयर 6.99 प्रतिशत टूटकर 324.80 रुपये पर आ गया.ब्रोकरेज फर्म इनवेंचर ग्रोथ एंड सिक्युरिटीज के अनुसंधान प्रमुख मिलन बविशी ने कहा, ‘‘यूएसएफडीए द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते शेयर दबाव में रहा. इन खबरों से कि कंपनी के दूसरे संयंत्र भी जांच के दायरे में हैं, शेयरों पर बिकवाली दबाव बना.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.