चंडीगढ़ : चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा के निवेशकों के लिए निवेशक सुरक्षा, निवेशक शिकायत निस्तारण, निवेशक शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों का संचालन करने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अपने कामों के विकेंद्रीकरण के लिए चंडीगढ़ में भी एक स्थानीय दफ्तर खोला है. इस सप्ताह बुधवार को सेबी द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक चंडीगढ़ का यह स्थानीय ऑफिस नई दिल्ली स्थित उत्तरी क्षेत्र के मुख्यालय के तहत काम करेगा.
सेबी के मुताबिक इस नए स्थानीय ऑफिस के जरिए चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा के निवेशकों के लिए निवेशक सुरक्षा, निवेशक शिकायत निस्तारण, निवेशक शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. सेबी ने कहा है कि इस ऑफिस का कार्यक्षेत्र केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब तथा हरियाणा राज्यों के न्यायक्षेत्र तक फैला होगा.
इस वर्ष अब तक सेबी ने पटना, हैदराबाद तथ लखनऊ में भी स्थानीय दफ्तर खोले हैं. इससे पहले वर्ष २०१२ में सेबी ने जयपुर, बंगलुरू तथा गुवाहाटी में दफ्तर खोले थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.