मुंबई : प्रौद्योगिकी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में निचले दामों पर खरीदारी से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 55 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि रपये में गिरावट को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है और रिजर्व बैंक इस बारे में जरुरी कदम उठाएगा.
कारोबार के दौरान 79 अंक तक लुढ़कने के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 54.95 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,774.24 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 18,615.14 से 18,820.81 अंक के दायरे में घूमता रहा. कल सेंसेक्स 526 अंक नीचे आया था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.75 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,667.65 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 5,616.85 से 5,686.15 अंक के दायरे में घूमता रहा. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 19.53 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,138.38 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, हीरो मोटोकार्प, मारति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा कोल इंडिया सहित कुल 16 में लाभ दर्ज हुआ. रपये के निचले स्तर पर जाने के बाद डालर आधारित आमदनी बढ़ने की उम्मीद में आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.