30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना वायदा में गिरावट

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेत मिलने से सोने में शुरआती नरमी कायम रही और वायदा कारोबार में आज कीमतें आगे लुढ़कते हुए 3.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,031 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसके अलावा कमजोर हाजिर मांग के कारण भी कीमतें प्रभावित हुई. एमसीएक्स में सोने के सर्वाधिक सक्रिय […]

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेत मिलने से सोने में शुरआती नरमी कायम रही और वायदा कारोबार में आज कीमतें आगे लुढ़कते हुए 3.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,031 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.

इसके अलावा कमजोर हाजिर मांग के कारण भी कीमतें प्रभावित हुई. एमसीएक्स में सोने के सर्वाधिक सक्रिय अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 980 रुपये अथवा 3.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,031 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 44,961 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार सोने की अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 925 रुपये अथवा 3.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 1,699 लॉट के लिए कारोबार हुआ.राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर बाजार में सोने की कीमत 400 रपये की गिरावट के साथ 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अलावा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रख के कारण यहां वायदा कारोबार में सोना कीमतें प्रभावित हुई. वैश्विक स्तर पर लंदन में सोने की कीमत 3.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,304.75 डालर प्रति औंस रह गई जो 30 सितंबर 2010 के बाद का निम्नतम स्तर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें