मुंबई: शुरआती गिरावट के बाद संभलते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज अंतिम घंटे में भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्टरीज जैसी बड़ी कंपनियों में लिवाली से 22 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.
निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक के नतीजों पर टिकी है. कल के सत्र में 102.59 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 22.42 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,245.70 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 19,100.13 से 19,274.26 अंक के दायरे में घूमता रहा.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8.65 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,822.25 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान एक समय यह 5,777.90 अंक के निचले स्तर तक चला गया था. हालांकि, एमसीएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 14.04 अंक की बढ़त के साथ 11,427.07 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, मारति सुजुकी, स्टरलाइट इंडस्टरीज तथा हिंडाल्को की अगुवाई में 15 के शेयर बढ़त में रहे. वहीं इन्फोसिस, टीसीएस, हीरो मोटोकार्प, टाटा मोटर्स तथा सनफार्मा के शेयरों में गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.