Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
जन धन पर फिनांस मिनिस्ट्री की बैंकों के प्रमुख के साथ बैठक पांच नवंबर को
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रलय ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आगामी पांच नवंबर को बैंकों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. यह सरकार का प्रमुख वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है. सूत्रंे ने बताया कि वित्तीय सेवा विभाग के सचिव जी एस संधू बुधवार को जन धन योजना की समीक्षा करेंगे […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रलय ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आगामी पांच नवंबर को बैंकों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. यह सरकार का प्रमुख वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है.
सूत्रंे ने बताया कि वित्तीय सेवा विभाग के सचिव जी एस संधू बुधवार को जन धन योजना की समीक्षा करेंगे और इस कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. इसमें दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का मुद्दा भी शामिल है.
इस बैठक में बीएसएनएल, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, रिजर्व बैंक, इंडियन बैंक एसोसिएशन व नाबार्ड के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक में खाता खोलने, रुपे कार्ड के साथ मुफ्त बीमा आदि मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा. 22 अक्तूबर तक इस योजना के तहत 6.47 करोड़ खाते खोले गए थे और बैंकांे को कुल 4,813.59 करोड़ रपये का जमा मिला था. वित्तीय समावेशन के विस्तार के लिए बैंकों से 26 जनवरी तक 7.5 करोड़ खाते खोलने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement