23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DLF के शेयर में 30% गिरावट से निवेशकों व प्रवर्तकों को करोड़ों का नुकसान

मुंबई : डीएलएफ कंपनी को नुकसान पर नुकसान उठाना पड़ रहा है. शेयर बाजार में लगे जोरदार झटके से उसके प्रवर्तकों को 5,578 करोड़ रुपये और विदेशी निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है. संयोगवश विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर को समाप्त तिमाही में डीएलएफ में अपनी हिस्सेदारी मामूली रुप से कम कर […]

मुंबई : डीएलएफ कंपनी को नुकसान पर नुकसान उठाना पड़ रहा है. शेयर बाजार में लगे जोरदार झटके से उसके प्रवर्तकों को 5,578 करोड़ रुपये और विदेशी निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है.

संयोगवश विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर को समाप्त तिमाही में डीएलएफ में अपनी हिस्सेदारी मामूली रुप से कम कर 19.75 प्रतिशत कर ली थी. अप्रैल-जून तिमाही के अंत में यह 19.88 प्रतिशत तक थी.
विदेशी निवेशक मार्च तिमाही से डीएलएफ के शेयर बेच रहे हंै. उस समय इनकी कंपनी में हिस्सेदारी 19.90 प्रतिशत थी.
डीएलएफ के शेयर में कल 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट से उसके प्रवर्तकों के शेयरहोल्डिंग मूल्य में 5,578 करोड़ रुपये की कमी आयी. प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी 74.91 प्रतिशत है.
शेयर भाव में कमी से कंपनी के बाजार पूंजीकरण (शेयरों के कुल बाजार मूल्य ) में 7,438.67 करोड़ रुपये की कमी आयी. कंपनी का बाजार मूल्यांकन कल कारोबार के अंत में 18,701.33 करोड़ रुपये था.
कंपनी में 334 विदेशी संस्थागत निवेशक हैं जिनके पास रीयल्टी कंपनी के 35 करोड़ से अधिक शेयर हैं. वहीं एक लाख रुपये तक निवेश कर रखे छोटे निवेशकों की संख्या 4,34,326 है. छोटे निवेशकों को 200 करोड रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. वहीं एक लाख रुपये से अधिक निवेश कर रखे 69 धनाढ्य निवेशकों को 48 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें