नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने जीएम फसल(जेनेटिकली मोडिफाइड) फसलों के परीक्षण पर रोक लगा दी है. हांलाकि मंत्रालय ने इस बात से इनकार कर रही है. मंत्रालय ने इस मामले में बयान दिया है कि ट्रायल पर रोक का फैसला सरकार का नहीं बल्कि समिति का है. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इस मामले में सरकार ने अभी फैसला नहीं लिया है.
* स्वदेशी जागरण मंच का विरोध
गौरतलब हो कि जीएम फसल का विरोध स्वदेशी जागरण मंच ने किया है. स्वदेशी जागरण मंच को संघ का ही हिस्सा है. मंच का आरोप है कि इस तरह के फसलों से पर्यावरण को काफी नुकसान होगा.
* विपक्ष कामोदी सरकार पर हमला
जीएम फसल को लेकर विपक्ष ने अब नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला शुरू कर दिया है. विपक्ष ने मोदी सरकार पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. विपक्ष ने सरकार पर संघ के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार संघ के आगे झुक गयी है.
* क्या है जीएम फसल
जीएस फसल यानि जेनेटिकली मोडिफाइड फसल. इस तरह के फसलों के डीएनए में बदलाव किया जाता है. जिससे फसलों की उत्पादन में बढ़ोतरी होती है. जेनेटिक बदलाव के जरिये फसलों के जीन्स में बदलाव किया जाता है. जिससे फसल में मनचाहा आकार और क्वालिटी दी जा सकती है. इसी तरह की फसलों में बदलाव को जेनेटिकली मोडिफाइड फसल कहा जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.