23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NCLAT ने जेपी इंफ्रा को जमीन लौटाने के NCLT के आदेश को किया खारिज

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड द्वारा जेपी इंफ्राटेक को 758 एकड़ जमीन वापस करने के फैसले को खारिज कर दिया. राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ ने पिछले साल मई में जयप्रकाश एसोसिएट्स को ये जमीन उसकी अनुषंगी जेपी इंफ्राटेक को वापस करने का निर्देश […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड द्वारा जेपी इंफ्राटेक को 758 एकड़ जमीन वापस करने के फैसले को खारिज कर दिया. राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ ने पिछले साल मई में जयप्रकाश एसोसिएट्स को ये जमीन उसकी अनुषंगी जेपी इंफ्राटेक को वापस करने का निर्देश दिया था. एनसीएलटी ने जमीन हस्तांतरण को धोखाधड़ी वाला और कम मूल्यांकन वाला बताया था. इसके बाद सभी बैंकों और जयप्रकाश एसोसिएट्स ने एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील की.

इसे भी देखें : जेपी इंफ्राटेक : NCLAT ने NBCC के प्रस्ताव पर कर्जदाताओं के बीच मतदान की प्रक्रिया रद्द की

चेयरमैन एसजे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने अपने आदेश में सभी बैंकों और जयप्रकाश एसोसिएट्स की याचिकाओं को स्वीकार करते हुए कहा कि लेन-देन सही थे और मूल्यांकन कम करने का आरोप साबित नहीं हुआ है. एनसीएलएटी ने कहा कि एनसीएलटी की इलाहाबाद पीठ ने आदेश को गलत धारणा और तथ्यों को गलत आंकने के आधार पर जारी किया है, जिसमें यह समझा गया कि जो लेन-देन हुआ है, वह तरजीही लेन-देन के तौर पर हुआ. एनसीएलएटी ने कहा कि सभी अपीलों को मंजूरी दी जाती है. हम 16 मई, 2018 को दिये गये आदेश को खारिज करते हैं.

एनसीएलएटी ने मामले में स्पष्ट किया है कि उन्होंने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. जेएएल के खिलाफ भी कुछ ऋणदाता बैंक दिवाला प्रक्रिया शुरू किये जाने को लेकर एनसीएलटी पहुंचे हैं. बैंक ने जेपी समूह की अग्रणी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स को कर्ज दिया. यह कर्ज उसकी अनुषंगी जेपी इंफ्राटेक के स्वामित्व वाले भूमि बैंक के एवज में दिया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें