22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2021 तक बॉलीवुड और प्रिंट मीडिया को पछाड़ 5.1 अरब डॉलर पर पहुंच जायेगा Digital Media

मुंबई : देश के युवाओं में इंटरनेट के प्रति बढ़ रहे क्रेज की वजह से वर्ष 2021 तक बॉलीवुड और प्रिंट मीडिया को पछाड़कर डिजिटल मीडिया करीब 5.1 अरब डॉलर पर पहुंच जायेगा. फिक्की-ईवाई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ डिजिटल मीडिया 2019 में फिल्म […]

मुंबई : देश के युवाओं में इंटरनेट के प्रति बढ़ रहे क्रेज की वजह से वर्ष 2021 तक बॉलीवुड और प्रिंट मीडिया को पछाड़कर डिजिटल मीडिया करीब 5.1 अरब डॉलर पर पहुंच जायेगा. फिक्की-ईवाई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ डिजिटल मीडिया 2019 में फिल्म मनोरंजन (बॉलीवुड) और 2021 में प्रिंट मीडिया उद्योग को पछाड़ देगा. डिजिटल मीडिया 2021 में बढ़कर 5.1 अरब डॉलर पर पहुंच जायेगा.

इसे भी देखें : संवाद का तरीका बदल रहा डिजिटल मीडिया

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में फिल्म क्षेत्र का आकार 2.5 अरब डॉलर था और 2019 में बढ़कर इसके 2.8 अरब डॉलर होने का अनुमान है. वहीं, प्रिंट मीडिया का आकार 2018 में 4.4 अरब डॉलर रहा और 2019 में बढ़कर इसे 4.8 अरब डॉलर पर रहने का अनुमान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल मीडिया 2018 में 42 फीसदी बढ़कर 2.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने फोन पर खर्च किये समय में 30 फीसदी समय मनोरंजन पर खर्च किया. उम्मीद है कि डिजिटल मीडिया 2019 में बढ़कर 3.2 अरब डॉलर का हो जायेगा. चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं. यहां करीब 57 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह सालाना 13 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2018 में 32.5 करोड़ ऑनलाइन वीडियो देखने वाले हैं और 15 करोड़ ऑडियो स्ट्रीमिंग यूजर्स हैं. भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र कुल मिलाकर 2017 से 13.4 फीसदी बढ़कर 23.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसके 2021 तक बढ़कर 33.6 अरब डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें