मुंबई: डालर के मुकाबले रुपया टूटकर 57 के स्तर पर आने से अविचलित वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि यह गिरावट खतरे की घंटी नहीं है और भारतीय मुद्रा में जल्द ही स्थिरता आएगी.
यहां एक कार्यक्रम के दौरान चिदंबरम ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ रुपये के मोर्चे पर खतरे की घंटी नहीं है. मुङो लगता है कि यह जल्द ही स्थिर स्तर हासिल कर लेगा. पिछले दो महीने में विदेशी निवेश का प्रवाह अच्छा रहा. यह काफी अच्छा रहा.’’ पिछले 8 दिनों में डालर के मुकाबले रुपया 150 पैसे से अधिक टूट चुका है. आज सुबह कारोबारी सत्र के दौरान यह 56.89 प्रति डालर व 57 प्रति डालर के दायरे में कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.