हवाई जहाज से बाबा के दर्शन को लेकर सरकार ने चेंबर को लिखा पत्रप्रति तीन दिन एक लाख रुपये के हिसाब से किया जायेगा भुगतानप्रति यात्री 10,999 रुपये की दर से भक्तों को बाबा के दर्शन कराये जायेंगेसंवाददातारांची. पर्यटन सचिव विष्णु कुमार ने कहा है कि सरकार हवाई जहाज से देवघर जाकर बाबा के दर्शन करने के लिए अनुदान देने को तैयार है. 21 जुलाई से 10 अगस्त तक हवाई जहाज का संचालन करने पर सरकार ने प्रति तीन दिन एक लाख रुपये के हिसाब से फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को देने का फैसला किया है. बदले में चेंबर द्वारा प्रति यात्री 10,999 रुपये की दर से भक्तों को बाबा के दर्शन कराये जायेंगे. इस बारे में चेंबर को भी पत्र लिखा गया है. राज्य सरकार चेंबर से प्राप्त विपत्र के आधार पर भुगतान करेगी. श्री कुमार ने कहा : शिवभक्तों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए राज्य के पर्यटन स्थलों के संबंध में पर्यटन विभाग ने महत्वपूर्ण सूचनाएं यात्रियों के बीच प्रसारित की हैं. जिससे राज्य के पर्यटन स्थलों पर अधिक से अधिक लोग आ सकें. देवघर से बासुकीनाथ दुमका मार्ग पर चार पर्यटक सूचना डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं. देवघर परिसदन, देवघर हाइस्कूल में पर्यटन स्थलों के चित्रों से संबंधित पर्यटक मंडप स्थापित किया गया है. बाबा मंदिर के 8-10 किमी की परिधि में मुख्यमंत्री के संदेशों, पर्यटन स्थलों के चित्रों को आधुनिक एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए निर्गत बायोमैट्रीक एक्सेस कार्ड पर झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों का चित्र अंकित किया गया है. भारत पर्यटक विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से पर्यटन विभाग देवघर स्थित नंदन पहाड़ में साउंड एवं लाइट शो शुरू किया जायेगा. इसके अलावा 10 तोरण द्वार, 28 फ्लैक्स होर्डिंग बासुकीनाथ-दुमका मार्ग के विभिन्न स्थलों पर लगाये गये हैं. इसके साथ 50 ब्लोअप्स पर्यटक सूचना केन्द्र तथा देवघर के विभिन्न स्थानों पर लगाये गये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.