रांची : सेवानिवृत्त डीआइजी बिगलाल उरांव की हरमू स्थित जमीन पर जबरन कब्जा कर उस पर मैरेज हॉल बनाने के मामले में सुनवाई शुक्रवार (18 जुलाई) को होगी. मामले की सुनवाई जेएम एसएन बाड़ा की अदालत में चल रहा है. इस मामले में कावेरी रेस्टोरेंट के चार पार्टनर पिंटू सरदार, प्रेम कुमार, कृष्णा सरदार तथा नवीन कुमार उर्फ नवीन सरदार आरोपी है. न्यायालय में परिवाद पत्र दायर करने के बाद इस मामले में एससी/एसटी थाना में मामला दर्ज (कांड संख्या 9/14) दर्ज किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.