23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने कहा, BRI के बहिष्कार के बावजूद भारत-चीन के व्यापारिक रिश्तों पर नहीं पड़ेगा असर

बीजिंग : चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने कहा है कि भारत के चीन की बेल्ट और सड़क परियोजना में शामिल नहीं होने के फैसले के बावजूद दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्ते प्रभावित नहीं हुए हैं और उसमें ‘शानदार प्रगति’ देखने को मिली है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में देश की संप्रभुता […]

बीजिंग : चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने कहा है कि भारत के चीन की बेल्ट और सड़क परियोजना में शामिल नहीं होने के फैसले के बावजूद दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्ते प्रभावित नहीं हुए हैं और उसमें ‘शानदार प्रगति’ देखने को मिली है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में देश की संप्रभुता से जुड़ी चिंता के चलते भारत ने इस परियोजना से खुद को अलग रखा है.

इसे भी देखें : चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना को लेकर उठी आशंकाओं को कम करने की कोशिश, कहा- यह कोई विशेष क्लब नहीं

दरसअल, परियोजना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरने की वजह से भारत को इस पर आपत्ति है. भारत ने 60 अरब डॉलर की सीपीईसी से जुड़ी अपनी आपत्तियों के कारण 25 से 27 अप्रैल के बीच चीन में आयोजित बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) के दूसरे सम्मेलन में भी नहीं भाग लिया. इससे पहले 2017 में आयोजित बीआरएफ की पहली बैठक का भी भारत ने बहिष्कार किया था.

मिसरी का मानना है कि बुनियादी ढांचा संपर्क योजनाओं को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ जोड़ा जाना चाहिए. इसमें दुनियाभर में व्यापक तौर पर स्वीकार्य और सम्मान के साथ देखे जाने वाले नियमों का पालन किया जाना चाहिए. इनमें पारदर्शिता, खुलापन, समान अवसर, सामाजिक, पर्यावरण संबंधी एवं वित्तीय स्थिरता जैसे तत्व शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि हम अपनी पहलों में इन सिद्धांतों का पालन करते हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इसे राष्ट्रीय प्राथमिकता के साथ जुड़ा होना चाहिए. दूसरी बात यह है कि ऐसी चीजें तभी टिकाऊ या सफल हो सकती हैं, जब इनमें देश की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता जैसे मुद्दों का ध्यान रखा गया हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें