नयी दिल्ली : होंडा ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इको बाइक 110 ड्रीम को बाजार में उतार दिया है. फिलहाल, दिल्ली के शोरूम्स में इसकी कीमत 41,100 रुपये रखी गयी है. यह बाइक ड्रीम नियो से करीब 1000 रुपये सस्ती है.
होंडा के मुताबिक, उसने इस मोटरसाइकल में होंडा इको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इससे उसके अपने टेस्ट में 74 किलोमीटर/लीटर और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजीमें 83 किलोमीटर/ लीटर का माइलेज मिला है. इसमें 110 सीसी का इंजन लगा है. डिजाइन के मामले में यह ड्रीम नियो से मिलती-जुलती है.
हालांकि, इसके ग्राफिक्स का स्टाइल अलग है. इसके अलावा, इंजन और अलॉय को काले की जगह सिल्वर फिनिश दिया गया है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 179 मिलीमीटर है और वीलबेस 1258 मिलीमीटर है. इसमें ट्यूबलेस टायर और मेनिटनेंस फ्री बैटरी भी है. यह तीन शेड्स लाल धारी के साथ काले रंग, नीली धारी के साथ काले रंग और ग्रे धारी के साथ काले रंग में मिलेगी. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि डिलिवरी मिड-जुलाई से शुरू हो जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.