22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAIL ने स्टेनलेस स्टील का बनाया अनोखा कूड़ेदान, भरने पर जमीन के अंदर से ही भेजेगा संदेश

नयी दिल्ली : देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत सेल ने स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ादान उतारे हैं. भरने पर ये कूड़ेदान खुद-ब-खुद कूड़ा उठाने वाली गाड़ी […]

नयी दिल्ली : देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत सेल ने स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ादान उतारे हैं. भरने पर ये कूड़ेदान खुद-ब-खुद कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को संकेत भेज देगा. सेल के इस कूड़ेदान से बने स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस से होने जा रही है, जिसका विकास दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा किया जा रहा है.

इसे भी देखें : रांची : अब कचरा उठानेवाली गाड़ी का भी बनेगा अटेंडेंस, जानें

इस ‘स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन’ में सेल के सेलम स्टेनलेस स्टील से बने पर्यावरण अनुकूल कूड़ेदान रखे जायेंगे, जिन्हें जमीन के अंदर रखा जायेगा, जो शहरों को कूड़े-कचरे के बेलगाम जमाव से न केवल छुटकारा दिलायेंगे, बल्कि दुर्गंध और बीमारियों से भी लोगों का बचाव करेंगे. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि सेल के स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन शहरों को न केवल ‘स्मार्ट लुक’ देंगे, बल्कि दुनिया भर में स्वच्छ भारत की छवि उभारने में भी मददगार होंगे.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा उत्तरी दिल्ली के कमलानगर में विकसित किये जा रहे इसी तरह के एक और स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन के लिए भी सेल स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ेदान की आपूर्ति करेगी. इन कूड़ेदानों को जमीन में रखने के लिए आरसीसी पिट बनाया जायेगा, जिसमें पर्यावरण अनुकूल पुन: चक्रीय योग्य और नॉन-रिसाइक्लेबल दो तरह के सेल के स्टेनलेस स्टील कूड़ेदान स्थापित किये जायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें