23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरइंडिया में शामिल हुई स्टार अलायंस

नयी दिल्ली: एयरइंडिया वैश्विक विमानन कंपनियों के संगठन ‘स्टार अलायंस’ का हिस्सा बन गयी है जिससे विमानन कंपनी के यात्री 1300 से अधिक गंतव्यों तक अबाधा यात्रा करने का मौका मिलेगा. सात साल के लंबे इंतजार के बाद स्टार अलायंस के मुख्य कार्यकारी बोर्ड (सीईबी) ने कल लंदन में अपनी बैठक के बाद एयर इंडिया […]

नयी दिल्ली: एयरइंडिया वैश्विक विमानन कंपनियों के संगठन ‘स्टार अलायंस’ का हिस्सा बन गयी है जिससे विमानन कंपनी के यात्री 1300 से अधिक गंतव्यों तक अबाधा यात्रा करने का मौका मिलेगा.

सात साल के लंबे इंतजार के बाद स्टार अलायंस के मुख्य कार्यकारी बोर्ड (सीईबी) ने कल लंदन में अपनी बैठक के बाद एयर इंडिया इस समूह में शामिल करने का समर्थन किया.नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज यहां कहा ‘‘हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि एयर इंडिया स्टार एयरलाइंस का हिस्सा बन गया है. यह विश्व के सबसे बडे संगठनों में से एक है.’’

उन्होंने कहा कि इस संगठन से जुडने पर एयर इंडिया की आय 4-5 प्रतिशत बढ सकती है.इसके साथ ही एयरइंडिया इस वैश्विक संगठन से जुडने वाली देश की पहली और सबसे बडी विमानन कंपनी बन गई है. कंपनी को इस संगठन में शामिल करने से जुडा औपचारिक समारोह अगले कुछ महीने में होगा जिसके लिए एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और एयरबस ए-320 पर स्टार अलायंस का प्रतीक चिह्न चित्रित कराए जा रहे हैं.

इस पहल से एयरइंडिया के यात्रियों की पहुंच एलायंस के 195 देशों में 1,328 हवाईअड्डों पर 21,980 से अधिक उडानों के वैश्विक नेटवर्क तक होगी. स्टार अलायंस की सदस्य विमानन कंपनियों के पास कुल 4,338 विमान हैं और साल भर में 64 करोड से अधिक यात्री उडान भरते हैं और इनमें से कई इस संगठन के पूरे नेटवर्क में यात्र कर सकते हैं.

एयरइंडिया स्टार अलायंस की ओर से अखिल-भारतीय नेटवर्क के भागीदार सदस्यों के यात्रियों को अबाध संपर्क प्रदान करेगी.स्टार अलायंस के सदस्यों में अमेरिकी विमानन कंपनी यूनाइटेड, सिंगापुर एयरलाइंस, लुफ्थांसा, एयर चायना, एयर कनाडा, स्विस, ऑस्ट्रियन, ऑल निप्पन एयरवेज, थाइ और टर्किश एयरलाइंस शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें