23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ESIC में 5000 पदों पर Vacancy, पढ़ें पूरी खबर

नयी दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम 5,000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रेटर नोएडा में ईएसआईसी डिस्पेंसरी खोलने की मांग पर गौर करेगी. गंगवार ने दिल्ली के मयूर विहार में ईएसआईसी डिस्पेंसरी की आधारशिला रखने के लिए […]

नयी दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम 5,000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रेटर नोएडा में ईएसआईसी डिस्पेंसरी खोलने की मांग पर गौर करेगी.

गंगवार ने दिल्ली के मयूर विहार में ईएसआईसी डिस्पेंसरी की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में कहा, ईएसआईसी में नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.

ESIC अस्पतालों में अब आम लोग भी करा सकेंगे इलाज, जानें आसान प्रक्रिया

करीब 5,000 रिक्त पद भरे जाने हैं. इस कार्यक्रम में सांसद महेश गिरि, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर बिपिल बिहारी सिंह, डिप्टी मेयर किरण वैद्य और विधायक राजू धिंगन मौजूद थे.

गंगवार ने बताया कि यह ईएसआईसी डिस्पेंसरी 6,800 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगी और इसमें ओपीडी और लैबोरेटरी सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इस डिस्पेंसरी में पांच चिकित्सक होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें