कोलकाता : विशेष किस्म के इस्पात एवं वायर रोप बनाने वाली उषा मार्टिन ने जापान की आइची स्टील कारपोरेशन के साथ तकनीकी सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. आइची जापान की स्पेशियलिटी स्टील एवं फोर्जिंग कंपनी है.
उषा मार्टिन के प्रबंध निदेशक राजीव झावर ने बयान में कहा, ‘‘ आइची स्टील के साथ समझौता करने का उद्देश्य उषा मार्टिन की उत्पादन क्षमता में सुधार लाना और कारखानों में अधिक मूल्य वाले इस्पात उत्पादों का उत्पादन करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा, टोयोटा समूह की कंपनी आइची स्टील के सहयोग से कंपनी को यात्री वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.